शाहाबाद/हरदोई। मंगलवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में 110 नक्शों को सर्व सम्मति से पास किया गया। नगर निकाय क्षेत्र में परेशानी का सबब बने बंदरों को पकड़वाने के लिए विशेष टीम बुलाने का प्रस्ताव भी बैठक में पारित किया गया।
सभासदों की शिकायत पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सफाई कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधरनपुर मे बरातघर, नगला लोथू में अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्ष नसरीन बानो ने कहा कि नगर में सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निकाय क्षेत्र के बाशिंदों को सड़क पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नगर पालिका की ओ से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
नगला लाेथू में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव भी पारित किया गया। कुछ सभासदों ने सफाई व्यवस्था और जलभराव की शिकायत दर्ज कराई। नगर पालिका अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी आर आर अंबेश को निर्देश दिए कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करें।
इस मौके पर रिजवान अली कल्लू, लक्ष्मी त्रिपाठी, इमरान, अतुल मिश्रा, शुएव, आदित्य गौतम, शैल कुमारी,पूनम गुप्ता, आरती देवी सभासदों सहित पालिका के लेखाकार असद खाँ और सफाई निरीक्षक दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।