हरदोई: हरदोई की सर्विलांस सेल ने एक बार फिर अपनी दक्षता और सतर्कता का परिचय देते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीते तीन महीनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुए 100 मोबाइल फोन को टीम ने तकनीकी सहायता से ट्रेस कर बरामद कर लिया। इन मोबाइल फोनों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस सेल की टीम ने हर संभव तकनीकी प्रयासों के माध्यम से इन मोबाइलों की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें उनके वास्तविक मालिकों तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक नीरज सिंह जादौन के निर्देशन में पुलिस कार्यालय में एक आयोजन के तहत इन मोबाइल फोनों को संबंधित आवेदकों को सुपुर्द किया गया।
मोबाइल पाकर आवेदकों के चेहरे पर जो मुस्कान थी, वह पुलिस की इस जनहितकारी पहल की सच्ची सफलता को दर्शा रही थी। जिलेवासियों ने हरदोई पुलिस विशेषकर सर्विलांस सेल की इस तत्परता और ईमानदार प्रयास की खुले दिल से सराहना की।