Agra News: आगरा में मंगलवार देर शाम को ट्रांस यमुना थाने के टेढ़ी बगिया चौराहे पर बिना चालक के खड़ा कंटेनर अपने आप चलने लगा। जिसकी वजह से कंटेनर के सामने खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कई खोखे और वाहन हुए क्षतिग्रस्त हो गए और मिली जानकारी के मुताबिक, 2 से 3 लोग इस घटना में घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
जानें क्या है पूरा मामला
मंगलवार देर शाम हाथरस की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने खंदौली थाना क्षेत्र में एक कार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक ने ट्रक का पीछा किया। ट्रक चालक कंटेनर को दौडाते हुए टेढ़ी बगिया चौराहे पर ले आया। वहीं कार चालक ने यातायात पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने टेढ़ी बगिया चौराहे पर बैरियर लगाकर कंटेनर को रोक लिया, और कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसे टेढ़ी बगिया चौकी बूथ में ले गए।
एक बच्ची हुई घायल
इससे पहले कंटेनर चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। देर शाम को अचानक से सड़क किनारे खड़ा कंटेनर आगे चलने लगा। लोगों ने देखा तो कंटेनर में कोई भी चालक या व्यक्ति मौजूद नहीं था। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते कंटेनर ने कई खोखे और वाहनो को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान एक 10 साल की बालिका और एक सब्जी विक्रेता इस घटना में घायल हो गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वहीं कंटेनर आगे बढ़ते हुए चौराहे के पास मौजूद शराब के ठेके में जा घुसा, जिसका एक विडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया और वही कंटेनर को चालक द्वारा चौकी पहुंचवाया।