हरदोई– प्रेक्षक (सामान्य) टी०वाई० भट्ट, (आई०ए०एस०) 32-मिश्रिख लोकसभा (अ०जा०) निर्वाचन क्षेत्र ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी तथा मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी के साथ आज स्थानीय मंडी स्थल का सघन निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान ईवीएम मशीनों के रख-रखाव, अभिकर्ताओं व कर्मचारियों के आने-जाने आदि की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की।
मतगणना के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि मंडी के चारों ओर वैरीकेटिंग की गयी है और किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। इस अवसर पर प्रेक्षक ने जिलाधिकारी से कहा कि मतगणना के दौरान पूरी सावधानी बरती जाये और मतगणना कर्मचारियों के अलावा मतगणना स्थल पर किसी को प्रवेश न दिया जाये।
इसके उपरान्त प्रेक्षक ने जिलाधिकारी के साथ पोलिंग पार्टी रवाना स्थल आईटीआई कालेज का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टी रवानी के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव