Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी 3.0 का बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए थे, इनमें से एक सोने से जुड़ा हुआ भी था। सरकार ने गोल्ड पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया और इसका असर बजट वाले दिन से ही सोने के भाव पर दिखाई देने लगा था। ये सिलसिला लगातार जारी है। बीते एक हफ्ते की बात करें, तो इस अवधि में ही सोना करीब 5,000 रुपये तक सस्ता हो गया है।
बजट से ऐन पहले जो सोना 72000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास ट्रेड कर रहा था, वो अब 68,000 के नीचे पहुंच चुका है। सोने के भाव में देखने को मिली हालिया गिरावट के बाद गोल्ड अपने ऑल टाइम हाई लेवल से काफी सस्ता हो चुका है। गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल महीने में सोने की कीमत ने ताबड़तोड़ तेजी के साथ अपना ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था और घरेलू मार्केट में इसकी कीमत 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गई थी।
MCX पर सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर गौर करें, तो अप्रैल में पहली बार ये 74 हजारी होने के बाद 20 मई 2024 को 74,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं आज की कीमत से तुलना करें तो ये 6,500 रुपये तक कमजोर हुआ है।
घरेलू मार्केट में सोने का क्या चल रहा भाव
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशियएसन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 26 जुलाई को फाइन गोल्ड (999) की कीमत 68,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी। 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम, तो वहीं 18 कैरेट गोल्ड प्राइस 55,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं। बता दें कि देशभर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है।
ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता
बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।