हरदोई: 1 मार्च 2024 शिव विश्व कल्याण संस्थान के तत्वाधान में होने वाले आगामी 8 मार्च 2024 को सदानंद पैलेस स्थित बाबन चुंगी, बावन मार्ग पर महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी के संबंध में महाशिवरात्रि महोत्सव को भव्य और सफल बनाने हेतु आवश्यक बैठक धर्म नेत्री मीना गुप्ता के आवास स्थित सराय थोक पश्चिम में दीप प्रज्जवलित कर सामूहिक शिव प्रार्थना के उपरांत संपन्न हुई।
इस दौरान जनपद शाहजहांपुर से पधारे संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शशिकांत भट्ट ने बताया 8 मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव में सभी शिव भक्तजन सपरिवार अपनी सहभागिता करें और अपने जीवन को सार्थक बनाएं। शशिकांत भट्ट ने बताया क्योंकि एकमात्र परब्रह्म है शिव है हम सभी शिव तत्व का चिंतन करें तभी मोक्ष के द्वारा खुल सकेंगे।
धर्म नेत्री मीना गुप्ता ने कहा महाशिवरात्रि की महिमा युगोयुगो से हम सभी भारतीय ही नहीं संपूर्ण विश्व वासी गुणगान करते चले आ रहे हैं इसलिए हम सभी वार्ड – वार्ड टोलिया बनाकर सत्यम शिवम सुंदरम की महिमा का महिमा का गुणवान करेंगे, और महोत्सव को भव्य बनाने हेतु सपरिवार ईस्ट मित्र सहित महाशिवरात्रि में पहुंचकर अपने को धन्य बनाएंगे।
इस दौरान लक्ष्मी गुप्ता ने धर्म प्रेरक भजन सुना कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। बैठक का संचालन प्रदेश अध्यक्ष शिवसेवक गुप्त जय शिव ने किया। सत्संग सभा में प्रमुख रूप से संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव, प्रदेश महामंत्री डॉक्टर खुनखुन अवस्थी, विकास गुप्ता, धर्म नेत्री अर्चना सिंह, कुसुम गुप्ता, प्रेमा कुशवाहा, सुषमा सिंह, महिमा, उमा देवी, सुशील वर्मा, शांति, जसोदा, परमेश्वर सिंह, विवेक गुप्ता, सुशील गुप्ता शिवानी, वीरू गुप्ता, शिवानी, दृष्टि, आशुतोष, काव्या, अनंत उत्कर्ष सहित दर्जनों सत्संग जनों ने बैठक में भाग लेकर महाशिवरात्रि महोत्सव को सफल व भव्य बनाने हेतु संकल्प लिया।