Basti News: सिरसिया गांव में एसडीएम के आदेश पर रास्ते से आक्रमण खाली कराने गई गौर पुलिस के सामने भाई-बहन ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करने लगे। तभी तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दोनों को पकड़कर हिरासत में ले लिया। सिरसिया गांव में आबादी के मध्य सार्वजनिक रास्ता है। जिसको वर्षों से गांव के लोग उपयोग करते हैं। उसी पर गांव के सैयदा हुसैन जबरन टीन शेड व ईट रखकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है। जिसको खाली कराने के लिए एसडीएम हर्रैया ने गौर पुलिस को आदेशित किया था।
आदेश के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को गांव में पहुंचकर रास्ते को खाली करा रही थी। तभी सैयदा हुसैन की बेटी शकरु निशा (24)और बेटा करम हुसैन (22) दोनों ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि रास्ते से कोई आक्रमण नहीं हटेगा। इस पर पुलिस जब सक्रिय हुई तो भाई-बहन दोनों ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगे। मौके पर मौजूद गौर थाने के उप निरीक्षक भानु प्रताप यादव, कांस्टेबल देवेंद्र निषाद, अर्चना कुशवाहा, जा वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। सैयदा हुसैन व करम हुसैन को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।