ललितपुर: ललितपुर में तैनात 27 लेखपाल की पदोन्नति राजस्व निरीक्षक के पद पर हो गई है। शीघ्र ही अब वह अपने कार्यभार को ग्रहण करेगें। राजस्व निरीक्षकों के पद पर पदोन्नत होने के बाद लेखपालों के परिजनों में खुशी देखी जा रही है।पदोन्नत हुए 27 लेखपालों में से 9 राजस्व निरीक्षकों को ललितपुर में ही नियुक्ति मिली है। वहीं 4 राजस्व निरीक्षकों को जालौन, वहीं 14 राजस्व निरीक्षकों को झांसी जिला आवंटित किया गया है।
ललितपुर में तैनात लेखपाल अनिल कुमार श्रीवास्तव, अहसान खान, भरत नारायण श्रीवास्तव, रामकुमार तिवारी, मनोज कुमार, मेवालाल कुशवाहा, अनिल कुमार कुशवाहा, रामदीन विश्वकर्मा, राजेश कुमार खरे को राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिलने के बाद ललितपुर जिला ही आवंटित किया गया है। कुंवर बहादुर, नाथूराम पाल, जितेन्द्र कुमार जैन, मनोहरलाल को जालौन जिला आवंटित किया गया।
रामकरन लोधी, ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार शुक्ला, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार ताम्रकार, अनूम कुमार तिवारी, संतोष सेन, नंदलाल कुशवाहा, संतोष कुमार राठौर, विनोद कुमार चतुर्वेदी, भरत कुमार दुबे, मुकेश कुमार जैन, ब्रजकिशोर गुप्ता, दिनेश कुमार निरंजन को झांसी जिला आवंटित किया गया है।