बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र के बाईपास पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने टेम्पू को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेम्पू में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से ट्रक समेत फरार हो गया।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है और ट्रक व चालक की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रक अत्यधिक तेज गति से आ रहा था और अचानक टेम्पू से टकरा गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।