Bareilly News: माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक कार्यालय में ऑडिट करने वाले लिपिक राकेश कुमार को घूस लेते अरेस्ट किया है। बदांयू कोतवाली मोहल्ला चौधरी सराय लालपुर मोड़ निवासी रुपेश कुमार ने एंटी करप्शन टीम शिकायत की। रात में टीम ने उनके खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया। एंटी करप्शन की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन में शिकायत में पीड़ित ने कहा कि मेरी मां सरोज देवी नगर पालिका कन्या इंटर कालेज बदायूं से 31 दिसंबर 2023 को रिटायर्ड हुईं। GPF फंड और पेंशन के लिए बदांयू शिक्षा कार्यालय से पत्रावली बरेली माध्यमिक शिक्षा परिषद् के संयुक्त निदेशक कार्यालय भेजी गई। इस कार्यालय का ऑडिटर राकेश वर्मा GPF फंड और पेंशन दिलाने के बदले 1 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। जिसने कहा था कि यदि एक साथ पैसा नहीं है तो किस्तों में दे देना।
रिश्वत की पहली किश्त 30 हजार तय हुए। बाकी पैसा पीड़ित को बाद में देना था। लेकिन पीड़ित ने इसकी एंटी करप्शन से लिखित में शिकायत की। 30 हजार नकद रिश्वत लेते राकेश वर्मा को एंटी करप्शन की टीम ने संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के पीछे वाले कार्यालय के पास से अरेस्ट किया। राकेश कुमार बरेली के कालीबाड़ी का रहने वाला है। जिसे आज शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जायेगा।