बरेली: हाफिजगंज इलाके में एक 22 वर्षीय युवती का शव सड़क किनारे पानी में डूबा हुआ मिला है। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतका के भाई का आरोप है कि मोनू गुप्ता नाम के एक युवक और उसकी पत्नी ने ही उसकी बहन का मर्डर किया है। मृतका के सिर पर गंभीर चोटें थीं और हाथ-पैर कटे हुए थे।
कथित तौर पर उसे बीती रात अपनी मौसी की बेटी के साथ घर जाते समय कार सवार लोगों ने अगवा कर लिया था। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा करने के लिए जांच शुरू कर दी है।