बाराबंकी/बेलहरा: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम कैथा से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार में चाची और भतीजे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कैथा निवासी सतीश के 23 वर्षीय पुत्र रितेश की सोमवार सुबह अचानक मौत हो गई। परिजनों ने जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कुछ ही समय बाद रितेश की चाची की भी रहस्यमय तरीके से मृत्यु हो गई, जिसका भी चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक ही परिवार में कुछ ही घंटों के अंतराल पर दो मौतें होने से गांव में हड़कंप मच गया।
परिजन पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और किसी से भी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। वहीं ग्रामीणों में भी खामोशी के बीच दबी जुबान से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।इस संदिग्ध घटना पर बेलहरा चौकी इंचार्ज अरविंद पटेल ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है। अब मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन व पुलिस मामले की जांच की तैयारी में जुट गई है।