बाराबंकी: फतेहपुर थाना क्षेत्र में ढ़ाई वर्ष पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई मूक-बधिर युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। देंवा थाना क्षेत्र के ग्राम लोंहजर निवासी दिनेश चंद्र ने फतेहपुर थाने में 19 मई 2022 को अपनी मूक-बधिर बेटी के ससुरालजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि पति रितेश कुमार, ससुर प्यारेलाल, ननद प्रीति, ननदोई राहुल कुमार और अन्य रिश्तेदारों ने उनकी बेटी का हत्या कर शव को गायब कर दिया है।
पुलिस ने युवती की फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित की और अन्य माध्यमों से भी उसे खोजने के प्रयास शुरू किए। पुलिस को सूचना मिली कि हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम आगापुर निवासी शिवकुमार के घर युवती मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को बरामद किया। पूछताछ में शिवकुमार ने बताया कि जून 2022 में लखीमपुर जिले के मैगलगंज स्थित बालाजी मंदिर में आयोजित यज्ञ के दौरान युवती मंदिर परिसर में भटकते हुए मिली थी।
उन्होंने बताया कि युवती सुनने और बोलने में असमर्थ थी, इसलिए उन्होंने उसे मानवीयता के आधार पर अपनी बेटी की तरह अपने घर में रख लिया और उसके परिजनों को ढूंढने का प्रयास करते रहे। वहीं, फतेहपुर कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि युवती को सकुशल बरामद कर रविवार को लखीमपुर ले जाया गया, जहां उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे भी जांच जारी रहेगी।