बहराइच: कोतवाली नगर में काजीपुरा मोहल्ले में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। मोहब्बत में अंधी एक युवती ने अपने प्रेमी के शौक पूरे करने के लिए भरोसे को तार-तार कर दिया। घरेलू काम करने वाली युवती ने जिस घर में काम किया, वहीं से लाखों की चोरी कर डाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, काजीपुरा निवासी शहीद सगीर के घर से 40 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के कीमती जेवरात समेत कुल 7 से 8 लाख रुपये की चोरी हुई। जांच में खुलासा हुआ कि चोरी की साजिश उसी घर में काम करने वाली अरिवा नामक युवती ने रची थी।
आरोप है कि अरिवा ने अपने प्रेमी को खुश करने के लिए चोरी की योजना बनाई और चोरी के पैसे से 1 लाख 27 हजार रुपये की राइडर बाइक खरीद कर उसे गिफ्ट की। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो CCTV फुटेज में अरिवा एक सुनार की दुकान में चोरी किए गए आभूषणों की पहचान कराती नजर आई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमिका और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चोरी के जेवरात और नगदी बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया है। प्रेम की आड़ में अपराध की बड़ी वारदात ने लोगों को कर दिया हैरान, बहराइच पुलिस की सक्रियता से खुला बड़ा राज।