बदायूं: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के खेड़ा बुजुर्ग गांव में एक शादी समारोह के दौरान हथियारों के साथ डांस और हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।बताया जा रहा है कि बारात लौटने के बाद रिसेप्शन के दौरान कुछ युवकों ने डीजे पर तमंचे लहराते हुए डांस किया, और हर्ष फायरिंग भी की।
इस खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाने वाले कृत्य का वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई है।सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।