अयोध्या: शनिवार को दोपहर में शुरू हुई बारिश के कारण शहर में दो स्थानों पर सड़क धंस गईं। सदर तहसील के सामने ही सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया। गड्ढा होने के कारण बारिश का पानी भी उसी में भर गया। इस दौरान उधर से सैकड़ों वाहनों का गुजर हुआ। हालांकि संयोग रहा कि किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई। दूसरी ओर पुष्पराज चौराहे के पास भी सड़क धंस गई। दो स्थानों पर सड़क धंसने की सूचना पाते ही लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया। आनन-फानन में अवर अभियंताओं के नेतृत्व में टीम भेजकर जेसीबी से गड्ढों में मिट्टी और बालू डालकर पाट दिया गया।
वहीं रात भर जिले में मूसलाधार बारिश होती रही। सुबह से भी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। आचार्य नरेंद्र कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार “जिले में मानसून सक्रिय बना हुआ है, मूसलाधार बारिश का सिलसिला 1 से 2 दिन तक जारी रहेगा। जिले में 24 घंटे में 48 MM बारिश रिकॉर्ड किया गया है।
अयोध्या में बारिश के बाद सड़क घंस गई
पुष्पराज और सदर तहसील मार्ग पर बनी सड़के करीब आठ माह पहले ही तैयार हुई थी। इन सड़कों पर भी सीवर लाइन और ड्रेनेज पाइप डाले गए थे। लेकिन जल्दबाजी के चलते सड़क को ठीक से पाटा नहीं गया। अब पहली बारिश होने से यह सड़क धंस रही हैं। इसके पहले रामपथ पर भी कई जगह सड़क धंस गई थी। रामपथ पर उसी जगह सड़कें धंसी थीं जहां पर गहरी सीवर लाइन का मेनहोल बनाया गया था।
लोक निर्माण विभाग के एक अभियंता का कहना है कि क्योंकि मेनहोल के अगल बगल बड़ा गड्ढा होता है, जो तत्काल नहीं भरता, उसे ठोस होने के लिए समय चाहिए होता है। लेकिन कार्य को जल्द खत्म करने के कारण सड़क तैयार करनी पड़ी। हालांकि रामपथ की सड़क पर गड्ढे होने के बाद सीएम के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग और जलकल विभाग के कई अभियंताओं पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है।
सरयू का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा
अयोध्या में सरयू का जलस्तर वार्निंग लेवल के पास पहुंच गया है। रविवार सुबह नदी का जलस्तर 91.530 सेमी रहा है। केंद्रीय जल आयोग के प्रभारी डॉ अमन चौधरी ने बताया “ मूसलाधार बारिश के चलते कतर्नियाघाट स्थित बैराज से सरयू नदी में पानी छोड़ा गया है। जिसके चलते आगामी 24 घंटे में सरयू का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ेगा। सरयू का जलस्तर डेंजर लेवल से 1.2 मीटर नीचे बह रहा है। पुलिस घाटों पर श्रद्धालुओं से गहरे पानी में न जाने की अपील कर रहे हैं। बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है।