औरैया: शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी एक इंजीनियरिंग का छात्र 4 दिन पहले संगम एक्सप्रेस से मेरठ के लिए निकला था, लेकिन वह मेरठ नही पहुंचा और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। जीआरपी और आरपीएफ ने फफूंद स्टेशन से लेकर मेरठ तक के स्टेशनों के एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी खंगाले, जिसमें कोई सुराग नहीं लगा। फफूंद रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में वह ट्रेन में जाते दिखा। इसके बाद फिरोजाबाद टूंडला और अन्य स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में वह ट्रेन से उतरते नहीं दिखा। मेरठ में जिस प्लेटफार्म में ट्रेन पहुंची उस जगह का सीसीटीवी खराब था। निकासी गेट दो हैं, जिसमें एक ही पर सीसीटीवी लगा है। इससे मेरठ में छात्र उतरा या नहीं इसकी पुष्टि ही नहीं हो सकी।
आवास विकास कॉलोनी निवासी अशोक त्रिवेदी का बड़ा बेटा दिव्यांश त्रिवेदी (20) मेरठ में राजकीय पॉलीटेक्निक का छात्र है। वह अपनी मां के आपरेशन के दौरान छुट्टी पर घर आया था। शनिवार रात करीब 11 बजे दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन से संगम एक्सप्रेस में एस-1 कोच में रिजर्वेशन से मेरठ के लिए रवाना हुआ। रात में एक बजे तक उसकी परिजनों से फोन पर बात हुई तब वह फिरोजाबाद में था। रविवार सुबह संगम एक्सप्रेस मेरठ पहुंची, लेकिन दिव्यांश नहीं पहुंचा। परिजनों ने जब उसका नंबर मिलाया तो स्विच ऑफ गया। इस पर उसके साथियों को फोन लगाया गया, लेकिन वह अपने कमरे में नही पहुंचा। इसके बाद खोजबीन शुरू हुई। सर्विलांस से पता चला है की सुबह 4 बजे के करीब खुर्जा स्टेशन के आसपास उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। आगरा जीआरपी एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि तलाश की जा रही है।परिजन बेटे के न मिलने पर बेहाल हैं।