आगरा :-थाना फतेहाबाद क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर की पिटाई। घटना तब हुई जब युवक चोरी-छिपे विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा। घरवालों को युवक की मौजूदगी की भनक लगते ही हड़कंप मच गया।
अपनी जान बचाने के लिए प्रेमी संदूक में जा छिपा, लेकिन ग्रामीणों और परिजनों ने उसे वहीं से पकड़ लिया। अर्धनग्न अवस्था में संदूक से बाहर निकाले गए युवक को लाठियों से पीटा गया।
इस दौरान पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना आगरा जिले के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि युवक पहले भी कई बार गांव में देखा गया था। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।