आगरा: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक शनिवार को अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे। वहाँ सुनक पत्नी अक्षता, सास सुधामूर्ति, दोनों बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ एक घंटे तक रहे। दरअसल, ऋषि सुनक शनिवार सुबह दो दिवसीय दौर पर आगरा पहुंचे। उनके शेड्यूल में रविवार को सूर्योदय के समय ताजमहल देखना था, लेकिन बेटियों की जिद और रिक्वेस्ट के चलते सूर्यास्त के समय ही ताजमहल देखने पहुंच गए। फिर रविवार को ऋषि सुनक परिवार के साथ फतेहपुर सीकरी पहुंचे हैं।
बिना किसी प्रोटोकॉल के उन्होंने परिवार के साथ सामान्य टूरिस्ट की तरह से ताजमहल का दीदार किया। उनके आसपास सुरक्षा का घेरा तो था, लेकिन वे इसके बंधन में नहीं थे। सफेद शर्ट और पेंट पहने ऋषि सुनक टूरिस्ट को देखकर कुछ दूर चलने के बाद रुक जाते और हाथ हिलाकर उनका रिस्पॉन्स करते। उन्होंने पत्नी अक्षता के साथ सेंट्रल टैंक पर डायना सीट पर फोटो खिंचवाई। उनके साथ उनकी सास पद्मभूषण राज्यसभा सदस्य सुधा नारायण मूर्ति भी थीं।
ताज देखने के बाद ब्रिटेन के पूर्व पीएम ने एएसआई के विजिटर बुक में लिखा- बहुत खूबसूरत है। दुनिया में कुछ जगह ही ऐसी है जो इतनी खूबसूरत है कि बच्चों को पहली ही बार में जाने के लिए तैयार किया जा सकता है। परिवार के साथ समय बिताने के लिए यानी अनूठी यादगार जगह है। वहीं पत्नी अक्षता मूर्ति ने लिखा- ‘युगों-युगों के लिए यादगार’।