आगरा: थाना एत्मादौला नुनिहाई क्षेत्र में एक दारोगा पर निर्दोष युवक को लुटेरा बना कर जेल भेजने का आरोप लगा है। परिजनों के अनुसार, दारोगा सोनू भड़ाना ने 50 हजार रुपए न मिलने पर युवक को फर्जी लूट मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह युवक बिना किसी जांच के लुटेरा बना दिया गया।
परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज के सुबूत पुलिस अधिकारियों को दिए, जिसमें युवक घटना के वक्त मौजूद नहीं था। डीसीपी सिटी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। युवक को 7 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।