हरदोई: जिले के कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर बाइक सवार दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब बाइक सवार दीपावली पर अपने घर जा रहे थे। एक मृतक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई।
लोनार कोतवाली क्षेत्र के बाजपुर नकटौरा निवासी संतोष शर्मा (22) शहर में धर्मशाला रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम में कर्मचारी था। वहीं, कन्हाईपुरवा निवासी अयान मंसूरी (19) भी उक्त नर्सिंग होम में काम करता था। रविवार रात संतोष दिवाली मनाने के लिए अपने गांव बाइक से जा रहा था, जिसके साथ अयान भी था।
शहर कोतवाली क्षेत्र में भिठारी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए हैं। अयान के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई, तब आधी रात के बाद दोनों की शिनाख्त हो पाई।