लखनऊ: शनिवार रात सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को एस्कॉर्ट कर रही कार हादसे की शिकार हो गई। कार से 15 लोग घायल हुए थे, इसमें घायल 2 लोगों की केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। वहीं एक सिपाही सहित दो की हालत भी बेहद गंभीर बताई जा रही है। वहीं 7 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। इनमें से 2 वेंटिलेटर पर हैं। रविवार सुबह सीएम योगी खुद केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने घायलों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बात की।
सीएम योगी ने केजीएमयू के डॉक्टरों को निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में कोई कमी न हो। इसका विशेष ख्याल रखा जाए। साथ ही उन्हें खाने-पीने की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। घायलों के घर वालों से भी सीएम ने बातचीत की। उन्हें आश्वस्त किया कि उनके मरीज का अच्छे से अच्छा इलाज किया जा रहा है। सभी पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार उनके साथ है। इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे।
![]() |
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे सीएम योगी, घायलाें से मिले |
केजीएमयू ने जारी किया अपडेट
रविवार को केजीएमयू की तरफ से जारी अपडेट में बताया गया कि घटना के बाद कुल 9 घायलों को ट्रॉमा सेंटर लाया गया। इनमें से 40 साल की महिला नीलम और 14 साल की प्रिया की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। सिर में गंभीर चोट के साथ कूल्हे की हड्डी टूटने से प्रिया की मौत हुई है। वही 7 लोगों का उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा हैं। करीब 24 साल के सिपाही विजय कुमार को वेंटिलेटर पर रखा गया हैं। उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हैं। वही एक अन्य मरीज को भी सीसीएम में वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया हैं। बाकी सभी घायलों का इलाज आईसीयू में चल रहा हैं।
2 घायलों के निधन पर सीएम ने जताया शोक
केजीएमयू में इलाज के दौरान दो घायलों की रविवार सुबह मौत हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निधन पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।