जालौन: शुक्रवार देर रात बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर लोडर पलटने से एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए थे, जिनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया था, इस हादसे में घायल एक श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। डकोर कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 186 किलोमीटर प्वाइंट पर यह हादसा हुआ, जिसमें 12 लोग घायल हो गए।
बता दे कि राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले श्रद्धालु लोडर (UP 82 AT 3630) से प्रयागराज में कुंभ स्नान करने गए थे, यहां से वह वापस लौट रहे थे। घायलों में लक्ष्मण, भगवती शरण, फत्ते, सोनू, मथुरा, कंचन, प्रीति, महेश विशाल, केदार, लोरी और मोहिनिया शामिल हैं। हादसा लोडर का एक्सल टूटने के कारण हुआ। जैसे ही लोडर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 186 किलो मीटर प्वाइंट पर पहुंचा, तभी लोडर का एक्सल टूटने के कारण लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सभी घायल हो गए।
हादसे के बाद सूचना पाकर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया, जिसमें इलाज के दौरान लाखन ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का इलाज किया जा रहा है। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।