Hardoi news: शाहाबाद के ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ अभद्रता कर सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। ग्राम पंचायत अधिकारी ने प्रधान के खिलाफ पीटने और सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर पुलिस को दी है। शाहाबाद ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी हर्षित सिंह ने बताया कि उनके पास फिरोजपुर खुर्द ग्राम पंचायत का प्रभार है। बुधवार दोपहर वह एडीओ पंचायत कार्यालय के बाहर कक्ष में बैठकर सरकारी कार्य कर रहे थे।
इसी दौरान फिरोजपुर खुर्द के प्रधान विवेक पांडेय अपने दो साथियों के साथ वहां आए, और गाली गलौज करते हुए सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। विरोध करने पर उन्हें पीट दिया। और मौके से अभिलेख लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना की आक्रोशित ग्राम सचिवों ने खंड विकास अधिकारी विनय शर्मा को इसकी पूरी जानकारी दी। इसके बाद बीडीओ की सहमति से ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस को भी तहरीर दी गई है। कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
