आज के समय में ज्यादातर मोबाइल यूजर्स दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। नंबर को डिस्कनेक्ट होने या फिर बंद होने से रोकने के लिए इस पर भी रिचार्ज कराते रहते हैं। लेकिन जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं तब से सेकंडरी सिम में पैसे खर्च करना थोड़ा सा मुश्किल हो गया है। हालांकि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के एक नियम ने जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वीआई यूजर्स की मौज करा दी है। अब आप बस कुछ रुपये खर्च करके अपने सिम कार्ड को बिना रिचार्ज किए 120 दिन तक एक्टिव रख सकते हैं।
TRAI मोबाइल यूजर्स कंज्यूमर हैंडबुक (TRAI consumer handbook) के मुताबिक रिचार्ज खत्म होने के बाद आपका सिम 90 दिन तक एक्टिव रहता है। यानी रिचार्ज खत्म होने के लगभग 3 महीने तक आपका नंबर एक्टिव रहता है। TRAI के नियम के मुताबिक अगर आपका नंबर 90 तक निष्क्रिय रहता है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैंलेस है तो कंपनी आपके उन 20 रुपये को कट करके 30 दिनों की वैलडिटी बढ़ा देगी।
यह भी पढ़ें : Jio ने जीती रेस, शुरू किया VoNR नेटवर्क, सिम धारकों की मौज!
मतलब आपका नंबर आप कुल 120 दिन तक एक्टिव रह सकता है। इस तरह अगर कोई सेकंडरी सिम रखते हैं तो उसमें 20 रुपये का बैंलेंस रखने के बाद रिचार्ज खत्म होने पर 120 दिन तक सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं। TRAI के मुताबिक, इन 120 दिनों के बाद सिम कार्ड यूजर्स को 15 दिनों की मोहलत दी जाती है, दोबारा एक्टिव करने के लिए। अगर कोई यूजर इन 15 दिनों में भी अपने नंबर को एक्टिवेट नहीं करता तो फिर उसका नंबर पूरी तरह से डीएक्टिवेट हो जाएगा।