गाजियाबाद: लगातार बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 3 दिन के लिए बंद किए गए। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी बोर्ड के स्कूल 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे, कक्षा 9 से ऊपर की क्लासेज 9 बजे संचालित होंगी। आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है। वहीं अगले 2 दिन भी बारिश रहेगी।
जनपद गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड से संबद्धत प्राप्त समस्त विद्यालय दिनांक 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पूर्णतया बंद रहेंगे। साथ ही कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं प्रातः 9 बजे से पूर्व संचालित नहीं की जानी है। डीएम ने इसके लिए बीएसए व डीआईओएस के लिए कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।