हरदोई: जिले में पनप रहे भ्रष्टाचार पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह और उनके मातहत फुल ऐक्शन में नजर आ रहे हैं, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी करने वालों को अब कोई ठिकाना नहीं सूझ रहा है, इसी कड़ी में आज गुरुवार को सुरसा ब्लॉक में कड़ा ऐक्शन लिया गया, यहां निर्माणाधीन खड़ंजा मार्ग में घटिया किस्म की ईंटों को देख जिला पंचायत की जेई साधना सचान ने अपने सामने ही खड़े होकर हटवा दिया।
उन्होंने कहा बिजली पानी और सड़क लोगों की मूलभूत सुविधाओं में शुमार है, पर इसमें भी कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जनता को सरकार से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के लिए संचालित योजनाओं में तकनीकी खामियों को वे कभी नजर अंदाज नहीं कर सकतीं।
दरअसल विकास खंड सुरसा में बीकापुर मरसा मार्ग से गुलेरपुरवा संपर्क मार्ग तक जिला पंचायत से खड़ंजा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जबकि खड़ंजा के स्थान पर बेहद घटिया किस्म की ईंटें लगाई गईं थी। चूंकि किसी भी सरकारी निर्माण में अवर अभियंता को तकनीकी रूप से जांच करनी होती है, जिसके बाद ही उसे अनुमन्य किया जाता है। किंतु उक्त सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा था।
सड़क निर्माण की जांच के लिए जब अवर अभियंता (जेई) साधना सचान आज मौके पर पहुंची तो उन्होंने तत्काल रूप से पूरे मार्ग की ईंटें खुदवा कर हटवा दीं। उन्होंने बताया कि अब इस मार्ग को खड़ंजे के मानक वाली नई ईंटों से ही बनाया जाएगा। इस तरहं लेडी जेई का ऐक्शन देख ग्रामीणों ने सराहना की।