Hardoi News: हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब एक दुकान के बाहर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव देखकर दुकानदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।