हरदोई: हरदोई में मानक विहीन बनी पानी की टंकी 1 वर्ष भी पूर्ण नहीं कर सकी कि पानी की टंकी का छज्जा टूट गया है। सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव पानी की सप्लाई के लिए पानी की टंकी बनाई गई थी। हरदोई जिले के ब्लॉक हरियावाँ के ग्राम जडोरा में बनी पानी की टंकी को अभी एक वर्ष भी पूर्ण न हो सका और टंकी का छज्जा गिरना प्रारंभ हो चुका है।
हालांकि गनीमत रही कि हादसे के दौरान आस-पास कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मामला ब्लॉक हरियावाँ के ग्राम जडोरा इलाके का है। यहां जल जीवन मिशन के तहत एक पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था।
यह भी पढ़े: कासगंज में ट्रक ने दो बाइकों पर सवार 4 लोगों को मारी टक्कर, सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 2 घायल
बताया जाता है कि कार्यदाई संस्था (निर्माण एजेंसी) व ग्राम प्रधान की मिली भगत से निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इसी का नतीजा है कि टंकी का छज्जा एक वर्ष भी झेल न सका। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी धन में भ्रष्टाचार के चलते इस टंकी को गुणवत्ताहीन बनाया गया था, जिसके चलते इसका छज्जा गिर गया है। खबर लिखे जाने तक कार्यदाई संस्था का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।