सीतापुर: मेथेनॉल से भरा टैंकर हाईवे किनारे पलटने से कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई। किसानों ने अपनी फसल के मुआवजा के लिए तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। मालूम हो कि सोमवार की शाम असम से मेथेनॉल लेकर आ रहा एक टैंकर अचानक हाईवे के किनारे पलट गया था। सूचना के कई घंटे बाद पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने जेसीबी और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया, लेकिन मेथेनॉल के रिसाव से किसानों की फसल बर्बाद हो गई।
मामला महोली कोतवाली इलाके का है। यहां नेशनल हाईवे पर अदौरी गांव के समीप असम से मेथेनॉल लेकर आ रहा एक टैंकर यूपी के बाजपुर स्थित मेथेनॉल रेबीन फैक्ट्री में जा रहा था, कि अचानक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। किसानों का कहना है कि टैंकर से मेथेनॉल के रिसाव होने के चलते हाईवे किनारे हजारों लीटर मेथेनॉल फैल गया। इससे हाईवे किनारे किसानों की फसल बर्बाद हो गई। किसानों का कहना है कि उन्होंने तहसील प्रशासन से मुआवजा और मदद की गुहार लगाई है। वहीं एसडीएम मोहाली का कहना है कि मामले की जांच के बाद मुआवजा दिलाया जाएगा।