लखनऊ: हजरतगंज थाने में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती की मुलाकात आरोपी से जिम में हुई। बातचीत के दौरान आरोपी ने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी ने जल्द शादी की बात करके उससे संबंध बनाए और बाद में मुकर गया। बटलर कॉलोनी की रहने वाली युवती ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
युवती का आरोप है कि बालू अड्डा हजरतगंज के रहने वाले आयुष श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण श्रीवास्तव से 2 साल पहले जिम में मुलाकात हुई थी। आयुष ने बातचीत के दौरान उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी का प्रस्ताव रखा। फिर मिलना जुलना बढ़ा दिया। इस दौरान जल्द शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने इसका विरोध किया तो जल्दी शादी करने को बोला।
युवती ने माता-पिता न होने की वजह से ज्यादा विरोध नहीं किया। लंबा समय बीतने के बाद जब युवती ने दबाव बनाया तो आरोपी आयुष शादी से मुकर गया और गाली गलौज व मारपीट करने लगा। इसके बाद पीड़ित युवती ने हजरतगंज थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।