सीतापुर: गुरुवार की देर शाम सड़क पार करते समय नेशनल हाईवे पर एक बुजुर्ग महिला को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना कमलापुर थाना इलाके की है।
गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के पीरपुर निवासी रामकली (70) कस्बे के गुरु नानक ढाबे के पास नेशनल हाईवे की सड़क पार कर अपने घर जा रही थी। इसी बीच लखनऊ से सीतापुर जा रही बस ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग महिला 500 मीटर दूर जाकर गिरी। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। स्थानी लोगों ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया। यहां उसकी मौत हो गई।