झांसी: सिपाही ने चिरगांव थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप, सिपाही ने जमकर काटा हंगामा। सिपाही को पुलिस ने लिया हिरासत में। चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा स्वास्थ्य केंद्र। पुलिस लाइन में तैनात है सिपाही देवेंद्र यादव।
चिरगांव थाना प्रभारी पर सिपाही ने लगाया फर्जी मुकदमे में फसाने का आरोप। बोला घर जाते समय सेमरी टोल प्लाजा पर पकड़कर उसे थाने लाया गया। सिपाही बोला थाना प्रभारी रखते है उससे रंजिश। झांसी के चिरगांव थाने का मामला।