अलीगढ़: बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्कूलों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिले के अधिकारियों ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें 34 शिक्षक अनुपस्थित मिले। स्कूल समय में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन रोका गया है। इसके साथ ही इनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर शिक्षकों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भी भेजी जा रही है।
बीएसए डॉ राकेश सिंह ने बताया कि टॉस्क फोर्स ने 5 नवंबर तक विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें कर्मचारी बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिले। इसमें 13 अध्यापक शामिल हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही 21 शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के वेतन रोकने की कार्रवाई भी की गई है। लापरवाही करने के कारण सरला कुमारी, सोनिया सांगवान, सुधा देवी, उजमा निकहत, पूजा चौधरी, नीतू सिंह, बबिता शर्मा, विमलेश कुमारी, शिल्पी वार्ष्णेय, ललतेश, चंद्रकला, राजवीर सिंह, ममता, रिशीकेश, सुबोध कुमार, शिक्षा बघकल, उदय भान सिंह, ममता कुमारी, नर्मदा शर्मा, राजेंद्र सिंह, पूर्णिमा उपाध्याय, शिखा त्यागी, सुरभि वर्मा, कमलेश, प्रवेश कुमार, राज कुमार अग्रवाल, मानवीर सिंह, गिरदेश कुमारी, सुनीता बघेल, जितेंद्र सिंह, बबिता रानी और गौरव सिरोही के खिलाफ कार्रवाई की गई है।