हरदोई: जिला कृषि अधिकारी ने छापा मारकर दुकान को किया सीज, गोदाम से 466 बोरी नकली खाद के साथ अन्य सामान बरामद, डीएपी, एनपीके, यूरिया सहित अन्य नाम से बेची जा रही थी खाद।
टीम को देखकर दुकानदार सहित अन्य लोग हुए फरार, संडीला कोतवाली क्षेत्र के टिकरा दाउदपुर गांव का मामला. अन्य राज्यों में भी नकली खाद की आपूर्ति की जा रही थी।