Noida Bus Fire: नोएडा के सेक्टर-51 के सामने शहर के बीचोंबीच एक बस में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली की कुछ ही मिनटों में बस आग की लपटों में घिर गई। बताया जा रहा है कि बस में वेल्डिंग कराने के बाद ड्राइवर वापस लौट रहा था और बस के इंजन में आग लग गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बस में आग लगने की खबर मिलते ही आग बुझाने की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन, बस पूरी तरह से ख़ाक हो गई.