हरदोई। राज्य सड़क परिवहन निगम ग्रामीण परिवहन सेवा को मजबूत करने के लिए आए दिन बसों का संचालन कर रहा है। बसों के चलने से दूर दराज के गांव जिला मुख्यालय से जुड़ गए। इससे लोगों को जिला मुख्यालय और अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिल रही है।
हरदोई डिपो में जिले के 16 लिंक रूटों पर बसों काे चलाने का फैसला किया गया है। करीब 10 लिंक रूटों पर बसों का संचालन हो चुका है। इनमें हरदोई से पिहानी-लखनऊ, दहेलिया-लखनऊ और हुल्लापुर-बदायूं रूट शामिल हैं। साथ ही हरपालपुर से कन्नौज-कानपुर और उन्नाव-कानपुर तक बसें चलेंगी। पिहानी से मोहम्दी, शाहाबाद से आलमनगर-गोला और अनंगपुर-जलालाबाद तक यात्री सफर कर रहे हैं।
इसके अलावा हरपालपुर से पालिया-दहेलिया और शाहाबाद से अनंगपुर-कांठ तक बस सेवा शुरू हो चुकी है। प्रभारी आरएम रमेश कुमार ने बताया कि हाल ही में पिहानी से मैगलगंज, लखीमपुर और बरगावां-सीतापुर तक यात्रा शुरू की गई है। इसके अलावा पालपुर-अहिरोरी, सांडी-कन्नौज, संडीला कुरसठ लखनऊ और प्रतापनगर-भरावन-लखनऊ मार्ग पर भी बस चलने से लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है।