हरदोई। बेनीगंज कोतवाली के प्रांगण मे मंगलवार को एक नई और अच्छी पुलिस की पहल हुई । जिसमें महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु सीबीजी इंटर कॉलेज ऑफ़ साइंस मे पढ़ रही छात्राओं को बुलाकर “मैराथन दौड़ का सफल आयोजन किया गया।एसआई फहीम खा ने इस अवसर पर कहा की “महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाज में जागरूकता बढ़ाकर ही एक सुरक्षित और सशक्त वातावरण तैयार किया जा सकता है।
महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने एवं समाज में सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत आज कोतवाली बेनीगंज के प्रांगण से एक भव्य RUN FOR EMPOWERMENT — Women Marathon का आयोजन किया गया है।छात्राओ ने कोतवाली बेनीगंज प्रांगण से चलकर पुरे नगर मे भ्रमण कर साहस का परिचय देते हुए बोली कि हम भी किसी से कम नहीं।
विद्यालय प्रधानाचार्य गिर्जेश तिवारी ने कहा कि मैराथन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा की भावना और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना,साथ ही आमजन को महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों, हेल्पलाइन नंबरों एवं पुलिस की त्वरित सहायता सेवाओं की जानकारी प्रदान करना रहता है।
इस अवसर पर एसआई सत्यदेव सिंह,हेड कंस्टेबल रामबारन यादव कांस्टेबल सदकांत मिश्रा,अमित कुमार महिला पुलिसकर्मी, ममता सिह, पुनीता,विनीता,आयुषी सेंगर, छात्राएँ, सामाजिक संस्थाएँ एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं युवतियाँ उत्साहपूर्वक उपस्थित रहीं।