हरदोई: बिलग्राम कस्बा के काजीपुरा मोहल्ले से 14 वर्षीय एहसान पुत्र फ़रीद हसन लापता हो गया है। वह आज दोपहर लगभग 1:30 बजे से अपने घर वापस नहीं लौटा है। परिवार ने अपने तरीके से उसकी तलाश रिश्तेदारी में व इधर-उधर मिलने जुलने वालो से भी की है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं मिल सका है।
एहसान के पिता फरीद हसन ने बिलग्राम कोतवाली में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने बताया कि बेटे की तलाश रिश्तेदारों और अन्य संभावित जगहों पर भी की गई है। लेकिन एहसान का कोई पता नहीं मिल सका है। परेशान पिता ने पुलिस से जल्द से जल्द बेटे को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाइ है।
बिलग्राम प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द से जल्द एहसान को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।