हरदोई।मिशन शक्ति 5 अभियान के तहत शुक्रवार को बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा कस्बे की नई बाजार में छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान कोतवाल ओमप्रकाश सरोज और महिला सिपाहियों ने उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।
कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित है। उन्होंने छात्राओं में आत्मविश्वास भरते हुए कहा कि किसी भी समस्या के लिए पुलिस की मदद निर्भीकता से मांगें।
महिला सिपाही ममता ने छात्राओं से कहा कि वे खुद को कमजोर न समझें। उन्हें अपने अंदर निडरता और कठोरता की भावना लाकर अपराधियों का डटकर मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने महिलाओं और छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई की तरह सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया।
महिला सिपाही पुनीता ने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी। इनमें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), वीमेन पावर लाइन (1090), वीमेन हेल्पलाइन (181), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), साइबर हेल्पलाइन (1930), चाइल्ड लाइन (1098), स्वास्थ्य व एम्बुलेंस सेवा (102/108) और अग्निशमन सेवा (101) शामिल हैं। इस दौरान इन नंबरों के पंफलेट भी वितरित किए गए।
इस जागरूकता कार्यक्रम में कोथावा चौकी प्रभारी रामानन्द मिश्रा, सिपाही रजनीश वर्मा और जीत सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।