मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बुधवार को बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। इटावा में प्रधान की हत्या पर उसके परिवार से मिलने पहुंची अपर्णा ने कहा कि हत्या किसी की भी हो दुखद है। वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति की हत्या की गई है। ये पीडीए वालों को देखना चाहिए। ऐसे तो पीडीए नहीं चलेगा। 2027 में सरकार बनना तो दूर कुछ भी नहीं बनेगा।
अपर्णा दुगावली पंचायत के प्रधान शंभू दयाल वाल्मीकि की हत्या के बाद बुधवार सुबह परिजनों को सांत्वना देने पहुंचीं थीं। बताया गया है कि टॉयलेट के विवाद में मंगलवार को गांव के दबंग मुकेश यादव ने वृद्ध प्रधान शंभू दयाल को धक्का दे दिया था इसमें उनकी हो गई थी मुकेश यादव पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई थी अपर्णा यादव ने कहा कि जिस हत्यारूपी मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है।
उसकी विपक्ष के नेताओं के साथ फोटो है उन्होंने कहा ऐसा चलता रहा तो 2027 में सरकार तो क्या कुछ भी नहीं बनने वाला है अपर्णा यादव ने आरोपी को सजा दिलाने का आश्वासन दिया इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता विधायक सरिता भदौरिया प्रशांत राव चौबे शिवाकांत चौधरी आदि मौजूद रहे।