कोथावां/हरदोई: ज्येष्ठ माह में पडने वाले मंगलवार का विशेष महत्व होता है। इसे बड़ा मंगल या फिर बुढ़वा मंगल कहा जाता हैं। इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है और जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग प्रसाद के रूप में भोजन करते हैं।
इसी क्रम में ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को जनिगांव मे भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद बपूड़ी, सब्जी का वितरण किया गया। यहां पर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया, लोगों ने इस खास मौके को एक पर्व के रूप में उत्सव मनाया।
![]() |
तीसरे बड़े मंगल पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गूंजे बजरंगबली के जयकारे |
बतातें चलें विकासखंड कोथावां के जनिगांव ग्राम पंचायत मे भव्य भण्डारा किया गया, जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेता बरूण त्रिवेदी जिला पंचायत सदस्य, सचिन त्रिवेदी जिला गौ रक्षा प्रमुख हरदोई, मान्नेंद्र त्रिवेदी, अनिल त्रिवेदी, कौशल किशोर त्रिवेदी, विनीत त्रिवेदी, आलोक द्विवेदी, राजेश तिवारी, दीवान सिंह आशीष सिंह रेशू, सुनील त्रिवेदी, गोलू, मोहित, विकास गुप्ता, धीरज गुप्ता, रामेंद्र द्विवेदी,सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस भण्डारा में प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन कृतार्थ किया।