शाहजहांपुर: ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार पर विकास क्षेत्र ददरौल के अंतर्गत ग्राम पंचायत इटौरा मजरा बंजर में अंशू दीक्षित, अंशुल श्रीवास्तव (युवा छात्र नेता) एवं अग्रिम जन सेवा केंद्र के सौजन्य से अजीजगंज से चौहनापुर मार्ग पर गांव के समीप शरबत वितरण का आयोजन किया गया।
काफी संख्या में भक्तों ने मिलकर सैकड़ों राहगीरों और स्थानीय लोगों को ठंडा शरबत वितरित किया। शरबत पिलाने वाले भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। गर्मी से राहत पाकर लोगों ने खुशी जाहिर की। इस दौरान श्रद्धालु भगवान श्रीराम व वीर बजरंगबली के जयकारे लगाते भी दिखे।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह उनकी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। सामान्यतः प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास में गर्मी के मौसम में इस तरह के शरबत वितरण का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में अमन लाला, चेतन श्रीवास्तव, हिमांशू, गुनगुन, मानवीय श्रीवास्तव, अर्श श्रीवास्तव,चमन लाला देवांश,सृष्टि,अनमोल दीक्षित, कंचन, यश,नितेश,आकर्ष दीक्षित, रतीराम, सूर्यांश, सुव्रत दीक्षित,माखन मिश्रा,आदि का शरबत वितरण में काफी सहयोग रहा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव