उन्नाव: उन्नाव के विकास भवन सभागार में शनिवार को सांसद साक्षी महाराज की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक आयोजित की गई। करीब तीन घंटे चली बैठक में सड़कों, बिजली, पानी जैसी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
सांसद ने कुछ कार्यों में कमियां उजागर करते हुए सुधार के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना गया। साक्षी महाराज ने स्पष्ट कहा कि अपराधियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, सदर विधायक पंकज गुप्ता, पुरवा विधायक अनिल सिंह, डीएम गौरांग राठी, एसपी दीपक भूकर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।