हरदोई: शहर के तिकुनिया पार्क के पास एक किसान नेता को नियमों की अनदेखी करना भारी पड़ गया। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रशक्ति (अराजनैतिक) के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अपनी XUV कार में हूटर लगाकर शान दिखा रहे थे, लेकिन यह ‘भौकाल’ ज्यादा देर टिक नहीं सका।
उसी दौरान एसपी नीरज जादौन उसी मार्ग से गुजर रहे थे। हूटर की आवाज़ सुनते ही उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मौके पर रवाना कर दिया। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और नियमों का उल्लंघन करने वाली उस गाड़ी को मौके पर ही सीज कर दिया गया।
एसपी का यह कड़ा रुख ट्रैफिक नियमों को लेकर प्रशासन की गंभीरता को दर्शाता है। भले ही किसी पद पर कोई व्यक्ति हो, नियमों का पालन हर नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रशासन का यह कदम साफ संदेश देता है, कि ‘कानून सबके लिए बराबर है।’