Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे 17 मई को पकड़ा और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। ज्योति पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के अधिकारियों को संवेदनशील जानकारी भेज रही थी।
एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वो दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन की इफ्तार पार्टी में दिख रही है और पाकिस्तानी अधिकारी दानिश से बात कर रही है। यही दानिश भारत सरकार की नजर में पहले से संदिग्ध था और जिसे 13 मई को ‘परसोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर देश छोड़ने को कहा गया था।
पूरे मामले की शुरुआत 2023 में हुई जब ज्योति पाकिस्तान की यात्रा पर गई थी। वीजा के लिए उसने दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन का रुख किया। यहीं पर उसकी मुलाकात दानिश उर्फ एहसान-उर-रहीम से हुई। वहीं से दोनों के बीच करीबी बढ़ी और दानिश की मदद से ज्योति पाकिस्तान पहुंची। वहां वह पाकिस्तानी खुफिया नेटवर्क से जुड़ गई।
पुलिस का कहना है कि दूसरी यात्रा के दौरान वह अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज जैसे एजेंटों से भी मिली। ज्योति ने पूछताछ में माना कि वह इनसे वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे ऐप्स के जरिए लगातार संपर्क में थी और फर्जी नामों से उन्हें सेव करती थी।