लखनऊ: यूपी में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अभी तक छह श्रेणियों में 15000 रुपये दिए जाते थे, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 से बढ़ाकर 25000 रुपये करने की घोषणा की थी। अब पहली अप्रैल से इसका लाभ मिलने लगेगा। बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक/डिप्लोमा में प्रवेश पर यह राशि छह श्रेणियों में दी जाती है। इन सभी श्रेणियों में दी जाने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की गई है।
महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस राशि को बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद छह श्रेणियों में दी जाने वाली राशियों में वृद्धि कर दी गई है। पहले जन्म के समय 2000 रुपये दिए जाते थे, जिसे वित्तीय वर्ष 2024-26 से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है। एक वर्ष के समस्त टीकाकरण पूर्ण होने पर अभी तक 1000 रुपये दिए जाते थे। यह राशि बढाकर 2000 रुपये कर दी गई है।
बालिका के कक्षा प्रथम में प्रवेश पर अभी तक 2000 रुपये दिए जाते थे। इसे बढ़ाकर अब 3000 रुपये कर दिया गया है। चौथी श्रेणी के अंतर्गत कक्षा 6 में प्रवेश पर अब तक सरकार की तरफ से 2000 रुपये प्रदान किए जाते थे। यह राशि भी अब 3000 रुपये कर दी गई है। पांचवीं श्रेणी के तहत कक्षा 9 में प्रवेश पर अभी तक 3000 रुपये दिए जाते थे, जो राशि अब बढ़कर 5000 हो गई है।
वहीं छठवीं श्रेणी में दसवीं या बारहवीं उत्तीर्ण कर दो वर्षीय या उससे अधिक अवधि के डिप्लोमा या स्नातक में प्रवेश पर अभी तक बालिका के खाते में 5000 रुपये दिए जाते थे। इस मद में भी राशि बढ़ाकर कुल 7000 रुपये कर दी गई है। इस तरह पूरी धनराशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई।
ये दस्तावेज होने अनिवार्य
योजना के लिए जरूरी है कि आवेदक के पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली या टेलीफोन का बिल, राशन कार्ड होना चाहिए। परिवार की अधिकतम आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। परिवार में ज्यादा से ज्यादा दो बेटियों के नाम पर योजना का लाभ ले सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- कन्या सुमंगला योजना के लिए अप्लाई करना है तो पहले यूपी सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर Citizen Service Portal पर क्लिक करें। यहां एक फॉर्म नजर आएगा, इस पर नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, आधार नंबर जैसी जानकारियां भरनी होंगी।
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- फिर दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- इस ओटीपी को दर्ज करना होगा।
- इसके साथ ही आपका इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
- User ID और password बनाने के बाद दोबारा अकाउंट लॉग-इन करना होगा।
- अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट करना होगा।