हरदोई: शहर कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश चौराहा पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार दोनों युवक पीछे से एक खड़े ट्रक में जा टकराए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान पास में मिले मोबाइल फोन और आधार कार्ड से हुई। जानकारी के अनुसार, मृतक मनीष पुत्र कन्हैयालाल, ग्राम करसा, थाना रेउसा, जनपद सीतापुर का रहने वाला था, जबकि दूसरा युवक अलीनगर सुनेहरा, थाना कृष्णानगर, लखनऊ का निवासी था। दोनों दोस्त लखनऊ से हरदोई किसी बरात में शामिल होने आए थे।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, जिसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।