हरदोई: आदर्श नगर पंचायत गोपामऊ छेत्र में एक ट्रक ड्राइवर का शव आम के पेड़ में लटकता मिला। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सचिन के रूप में हुई। वह 15 मई की रात ट्रक को एक ढ़ाबे पर खड़ा करके घर को आया था। सचिन अचानक रात में घर से बाहर निकल गया, काफ़ी देर तक घर बापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, और रात में कुछ भी पता न चल सका।
सुबह सचिन पुत्र सुरेंद्र ने दलजीत कश्यप के बाग़ मे फांसी लगाकर जान देदी। पुलिस मौके पर पहुंची परिवार में मचा कोहराम। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दो भाई और दो बहनो में सबसे छोटा है, तीन साल पहले उसकी शादी पिपरोला निवासी सुहासिनी से हुई थी।
अभी तक दम्पति की भी संतान नहीं थीं। मृतक के पिता सुरेंद्र के अनुसार सचिन के व्यहार में कोई चिंता या तनाऊ भी नहीं दिख रहा था। परिजनों से पुलिस की पूंछताछ जारी है। पुलिस आत्म हत्या के कारणों की जाँच कर रही है। अभी तक कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस परिजनों व रिस्तेदारो से पूँछताछ कर रही। क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ गयी है। जनता सोंच रही है हत्या है या आत्म हत्या इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।