UP News: नवरात्र में मां वैष्णो के दर्शन करने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेन 18 व 22 अक्तूबर वाराणसी से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ पहुंचेगी।
लखनऊ से रवाना होने के बाद ट्रेन शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, युमनानगर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैट, पठानकोट, जम्मूतवी, ऊधमपुर होते हुए श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। 16 व 20 अक्तूबर की रात 11:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रवाना होकर लखनऊ, सुल्तानपुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।
ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी का एक कोच, एसी द्वितीय श्रेणी के दो, एसी तृतीय श्रेणी के छह, स्लीपर के चार, व सामान्य श्रेणी के चार व पावर कार तथा एलएलआर का एक कोच होगा। इस ट्रेन के लिए यात्रियों को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन जाना पड़ेगा।नवरात्र में माता वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। इस ट्रेन में आरक्षित सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है।
हालांकि इसका ठहराव जिले में नहीं है। इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए लोगों को सुल्तानपुर स्टेशन जाना पड़ेगा। लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेल ट्रैक पर अमेठी स्टेशन होकर जम्मूतवी के बीच संचालित ट्रेनों में इन दिनों सीट फुल चल रही है। दर्शन में लोगों को सुविधा हो इसके लिए वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन अप व डाउन में दो चक्कर लगाएगी।